79 विदेशी और 93 स्थानीय आतंकियों को मिलाकर घाटी में कुल 172 आतंकी एक्टिव
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Patrika
सेना की उत्तरी कमान के मुताबिक, कश्मीर में विदेशी आतंकवादियों की संख्या 2022 के पहले तीन महीनों में बढ़ी जबकि स्थानीय आतंकवादियों की संख्या कम हुई। जम्मू-कश्मीर में 79 विदेशी और 93 स्थानीय आतंकियों को मिलाकर 172 कुल आतंकी एक्टिव हैं। पीर पंजाल में 156 और पीर पंजाल के दक्षिण में 16 आतंकी एक्टिव हैं। वहीं सेना ने 23 अभियानों में आतंकियों के विभिन्न ठिकानों से हथियार भी जब्त किए।
