कॉकपिट में बैठाकर महिला मित्र को घुमाने पर एयर इंडिया के पायलट पर एक्शन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: lokmat times
दुबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के कॉकपिट में महिला मित्र को घुमाने पर एयर इंडिया के एक पायलट पर गाज गिरी। पायलट ने केबिन क्रू को उसका स्वागत करने के निर्देश दिए थे और उसे बिजनेस क्लास का खाना खिलाया था। डीजीसीए ने पायलट को अब समन भेजा। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है। एयरलाइन के मुताबिक, वे इस तरह के उल्लंघन के लिए जीरो टॉलरेंस रखते हैं।
