दुबई से आ रही Air India Express की उड़ान ने उतरते समय एटीसी से मांगी मदद
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Twitter
दुबई से रविवार को तिरुवनंतपुरम आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान के उतरने के दौरान पायलट ने कुछ समस्या महसूस होने के बाद यहां हवाई नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से मदद मांगी. एअरलाइन के सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा, ‘‘पायलट को विमान के उतरने के समय कुछ असामान्य लगा और उसने एटीसी से सहायता मांगी. निर्धारित समय पर सुबह साढ़े छजे यह विमान सामान्य ढंग से विमानतल पर उतरा. पायलट ने किसी भी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की.’’