अमेरिका के अरकंसास में एयरक्राफ्ट क्रैश, एनवायरनमेंट कंसल्टिंग फर्म के 5 वर्कर्स की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Pardaphash
अमेरिका के अरकंसास की राजधानी लिटिल रॉक में इंडस्ट्रियल एरिया के पास एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ। जिसमें एनवायरनमेंट कंसल्टिंग फर्म के 5 कर्मचारियों की मौत हुई। विमान लिटिल रॉक हवाईअड्डे से रवाना हुआ और कोलंबस के ओहियो में जॉन ग्लेन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर जा रहा था। यह विमान बिल और हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रीय हवाईअड्डे से कुछ मील दूर दक्षिण में लिटिल रॉक में एक कारखाने के पास क्रैश हुआ ।
