x

इंसास राइफल की जगह लेगी AK-203, अमेठी में पांच लाख से ज्यादा राइफल का होगा उत्पादन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

शनिवार को केंद्र सरकार ने अमेठी में पांच लाख से अधिक एके-203 असॉल्ट राइफलों के उत्पादन योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी जिले के कोरवा में राइफल कारखाना स्थापित किया जाएगा, जहां पांच लाख से ज्यादा एके-203 असॉल्ट राइफलों का उत्पादन होगा। इंडो-रसियन राइफल प्राइवेट लिमिटेड के तहत इन असॉल्ट राइफलों का उत्पादन किया जाएगा। एके-203 असॉल्ट राइफल आधुनिक तकनीकि से लैस होगी।