औरैया सड़क हादसे पर अखिलेश यादव बोले- यह हादसा नहीं हत्या है, वही सीएम ने दिए जाँच के आदेश
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
औरैया में हुए सड़क हादसे को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा, 'यूपी में गरीब प्रवासी मजदूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख। घायलों के लिए दुआएं। सब कुछ जानकर, सब कुछ देखकर भी, मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।'वही सीएम ने जाँच के आदेश दिए हैं।