नहीं थम रही अमेरिकी जंगलों की आग, कनाडा के शहर को खाली करने का आदेश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: nbcdfw
अमेरिका में जंगलों में लगी आग के बीच कनाडा के एक शहर को खाली कराया गया। हवाई के जंगल में लगी आग ने माउई शहर को तबाह किया। इस दौरान कार में कुछ लोग जलकर मरे। सायरन नहीं बजने पर हुई आलोचना के बीच माउ की आपातकालीन सेवा प्रमुख ने इस्तीफा दिया। दूसरी ओर, कजाकिस्तान में आर्सेलरमित्तल कोयला खदान में लगी भीषण आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग लापता हैं।