प्रसून जोशी की पंक्तियों को अमिताभ ने बाबूजी की बताया, मांगी माफी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
अमिताभ बच्चन ने कवि प्रसून जोशी से माफी मांगी है। दरअसल अमिताभ ने ट्विटर पर एक कविता पोस्ट की थी। जिसे पिता हरिवंशराय बच्चन की रचना बताया। लेकिन वह प्रसून जोशी की कविता थी। इसे लेकर उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'भूल सुधार : कल T3617 पर जो कविता छपी थी, उसके लेखक, बाबूजी नहीं हैं। वो गलत था। उसकी रचना, कवि प्रसून जोशी ने की है। इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ।'