क्षुद्र ग्रह के टकराने से पैदा हुआ था चांद के दोनों किनारों में असंतुलन, वैज्ञानिकों ने की खोज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
वैज्ञानिकों ने चांद के दोनों किनारों में अंतर की वजह खोजी। इसके दोनों किनारों पर पैदा हुआ असंतुलन 4.3 अरब वर्ष पुराना है, जो एक क्षुद्र ग्रह के टकराने से पैदा हुआ था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चांद की सतह के बीच काफी असंतुलन पैदा हो गया। चांद का हमसे नजदीक वाला भाग में ज्वालामुखी लावा का प्रवाह है, जबकि दूर वाले छोर में ज्वालामुखी से बने गड्ढे हैं।