नॉर्वे में पुरातत्वविदों को खुदाई करते वक्त मिला 14वीं शताब्दी का कवच का टुकड़ा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दुनियाभर के पुरातत्वविदों को तमाम वस्तुएं मिलती रहती हैं, जो इतिहास की एक झलक पेश करती हैं। इसी कड़ी में अब नॉर्वे में खनन कार्य के दौरान पानी के नीचे से मध्यकाल की एक दुर्लभ चीज मिली है। दरअसल, नॉर्वेजियन इंस्टीट्यूट फॉर कल्चरल हेरिटेज रिसर्च (NIKU) ओस्लो के बिस्पेविका में लंबे समय से खुदाई कर रहा था, जिसके जरिए उन्हें कई वस्तुएं मिलीं। हालांकि, इस बार यहां के पुरातत्वविदों ने 14वीं शताब्दी का कवच का टुकड़ा खोज निकाला है।