आज से UAE और सऊदी अरब के छह दिवसीय दौरे पर सेनाध्यक्ष एमएम नरवाने
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
भारतीय सेनाध्यक्ष एमएम नरवाने UAE और सऊदी अरब की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। वह रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग पर काम करेंगे। बता दें सामरिक रूप से अहम इन खाड़ी देशों में पहली बार कोई भारतीय सेना प्रमुख जा रहा है। सेना के जारी बयान के अनुसार यह दौरा इन दो देशों के साथ इजरायल के संबंधों में सुधार के घटनाक्रम को देखते हुए अहम है।