इटली के सुपरमार्केट में चाकूबाजी, आर्सेनल के फुटबॉलर पाब्लो मारी घायल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Football 365
इटली के मिलान में एक शॉपिंग सेंटर में चाकू से किए गए हमले में एक शख्स की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। घायलों में आर्सेनल के फुटबॉलर पाब्लो मारी भी शामिल हैं। यह घटना गुरुवार शाम को साढ़े छह बजे मिलानोफइयोरी डि असागो शॉपिंग सेंटर में हुई। आर्सेनल ने बयान में कहा कि फुटबॉलर पाब्लो फिलहाल अस्पताल में हैं और वह गंभीर रूप से घायल नहीं है।