x

खगोलविदों को आकाशगंगा में दिखा डरावना चक्र, हर 18 मिनट में दिखकर हो जाता है गायब

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आकाशगंगा में खगोलविदों को एक ऐसा डरावना और रहस्यमयी चक्र दिखा, जो पहले कभी नहीं दिखा। यह इतना विचित्र है कि हर 18 मिनट में दिखकर गायब हो जाता है, जिसके चलते इसकी पहचान हुई। वहीं ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं का कहना है कि तेजी से घूमती यह चक्राकार आकृति धरती से चार हजार प्रकाश वर्ष दूर स्थित है, जो न सिर्फ बहुत चमकदार है बल्कि इसका चुंबकीय क्षेत्र बेहद मजबूत है।