कनाडा में पार्ट टाइम जॉब करने वाले भारतीयों पर हमले
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: dainik bhaskar
कनाडा में भारतीय मूल के लाेगाें पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने में हमलाें की तीन घटनाएं हुईं। दरअसल, ज्यादातर अप्रवासी भारतीय पार्ट टाइम जॉब करते हैं। बता दें, दिसंबर में अल्बर्टा में सनराज सिंह की हत्या की गई। दिसंबर में ही ओंटारियो के मिसिसाैगा में पवनप्रीत कौर की गाेली मारकर हत्या की गई। नवंबर में ब्रिटिश काेलंबिया में महकप्रीत सेठी की छुरा घोंपकर हत्या की गई।
