रुकी नटराज प्रतिमा की नीलामी, तमिलनाडु पुलिस ने की थी फ्रांसीसी सरकार से अपील
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
तमिलनाडु पुलिस की आपत्ति पर पेरिस के ऑक्शन हाउस 'क्रिस्टीज डॉट कॉम' ने 1972 में कोविलपट्टी से चुराई गई भगवान नटराज की 500 साल पुरानी मूर्ति की नीलामी रोकी। मूर्ति करीब तीन लाख यूरो में नीलामी के लिए रखी गई थी। तमिलनाडु के मूर्ति शाखा के पुलिस महानिदेशक के. जयंत मुरली ने 'ऐन्टिक्वटीज कोलिजन’ और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को टैग करते हुए फ्रांस से नीलामी रोकने की अपील की थी।
