बदरीनाथ हाईवे कई जगह खुला, कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे के पास धंसी सड़क
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
उत्तराखंड में बारिश के बाद मलबा आने से जगह-जगह मार्ग बंद हो गए। रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे में भी मलबा आ गया। मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। राज्यभर में 313 मार्ग बंद हुए। टिहरी में लक्ष्मोली हिसरियाखाल जामणीखाल, तुणगी भटकोट मोटर मार्ग एवं गौमुख डोम मोटर मार्ग सहित कई मार्गों में मलबा आया। चमोली के कर्णप्रयाग गैरसैंण के पास काली माटी में कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे सड़क धंसने से बंद हो गया।