इस वजह से एक और दिन जेल में गुजारेगा चार्ल्स शोभराज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The Hindu
चार्ल्स शोभराज को नेपाल की जेल में और एक दिन गुजारना होगा, क्योंकि आव्रजन अधिकारियों ने उसके रहने का इंतजाम करने में अक्षमता जताई। न्यायालय के आदेशानुसार, उसे जेल से रिहाई के बाद प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना है। चार्ल्स शोभराज दर्जनों हत्याओं, चोरी और धोखाधड़ी के कई मामलों में शामिल रहा है और उसकी भारत, ग्रीस समेत दक्षिण एशियाई के कई देशों में अलग-अलग मामलों में तलाश रही है।
