वायुसेना के नाम बड़ी कामयाबी, विमान से पहली बार एयरड्रॉप किए गए हथियार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: republic world
भारतीय वायुसेना के एएन-32 एयरक्राफ्ट से युद्धक हथियार को हाल ही में सफलतापूर्वक एयरड्रॉप किया गया। ध्रुव कमांड की एयर मेंटीनेंस टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। हथियार पश्चिमी सीमा पर तैनात मैकेनाइज्ड फोर्सेस के लिए एयरड्रॉप किए गए। बता दें, आज के समय में बड़ी सेनाएं युद्ध क्षेत्र में एयरड्रॉप द्वारा ही युद्धक सामान गिराती हैं, जिसके बाद सेना की मैकेनाइज्ड यूनिट इन सामानों को जोड़कर हथियार बनाती हैं।