x

दुनिया का एक ऐसा देश जहां पर किसी का अधिकार नहीं, एक भारतीय जाकर बना था 'राजा'

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

मिस्त्र और सूडान की सीमाओं के बीच 2,060 वर्ग किमी में फैला बीर ताविल नाम का इलाका 20वीं सदी में अस्तित्व में आया था. इस इलाके पर साल 2014 में अमेरिका के वर्जीनिया के एक किसान ने झंडा लगाकर खुद को उत्तरी सूडान का गवर्नर घोषित किया था. वहीं साल 2017 में मप्र के इंदौर के रहने वाले सुयश दीक्षित ने इस देश में पहुंचकर इसका नाम किंगडम ऑफ दीक्षित रखा था और अपना राष्ट्रीय ध्वज भी लहराया था.