पक्षियों ने मिलकर सांप को जमकर पीटा, दुर्लभ वीडियो वायरल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: youtube video screen shot
मजबूत और कमजोर, विजेता और हारने वाला, सकारात्मक और नकारात्मक, ये चरम विपरीत के कुछ उदाहरण हैं. चरम विरोध का एक और उदाहरण है और वह है परभक्षी और शिकार. आइए सीधे उस वीडियो पर आते हैं जहां एक सांप की पक्षियों द्वारा बड़े पैमाने पर पिटाई की जा रही है. पक्षियों के एक समूह ने एक सांप को चारों तरफ से घेर लिया है और वे उसे अपनी चोंच से बिना रुके मारते हैं.