अमेरिका में बाथरूम में पॉपकॉर्न के डिब्बे से 280 अरब रुपए के बिटकॉइन बरामद
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
जॉर्जिया में पुलिस ने एक घर से 50,676 बिटकॉइन बरामद किए। इनकी कीमत 280 अरब रुपए है। बिटकॉइन घर के बाथरूम में एक पॉपकॉर्न के डिब्बे में सिंगल बोर्ड कम्प्यूटर में मिले। ये इतिहास में सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी जब्ती है। आरोपी झोंग को 20 साल की जेल हो सकती है। उसे डिजिटल मुद्रा धोखाधड़ी के लिए दोषी ठहराया गया, क्योंकि उसने सिल्क रोड से 50,000 से अधिक बिटकॉइन चुराए थे।