450 फीट ऊंची पहाड़ी पर केवल आवाज के सहारे चढ़ गया शख्स, बना दुनिया का पहला 'ब्लाइंड क्लाइंबर'
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब यह गाना ब्रिटेन के जेसी डफ्टन के ऊपर काफी सूट करता है, क्योंकि दृष्टिहीन डफ्टन ने 450 फीट ऊंची स्कॉटलैंड की प्रसिद्ध ओल्ड मैन ऑफ हॉय पहाड़ी पर 7 घंटे में चढ़ाई पूरी कर सभी कौ हैरान कर दिया. बता दें कि जेसी के देखने की क्षमता केवल 1% है और उनकी मंगेतर मॉली थॉंपसन ने हेडसेट की मदद से वॉइस कमांड देते हुए मदद की थी.
