बंगाल की खाड़ी में नौका पलटी, 17 मछुआरों को जिंदा बचाया गया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Telegraph India
बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ने गई एक नौका मंगलवार को पलट गयी, जिसमें से 17 मछुआरों को जिंदा बचा लिया गया। अधिकारियों ने बताया, घटना पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पथारप्रतिमा से करीब 25 किलोमीटर दूर उस वक्त हुई, जब नौका खराब मौसम की चेतावनी जारी होने बाद वापस लौट रही थी। एफबी प्रसेनजीत को ढूंढने के लिए समुद्र में और नौकाएं भेजी जा रही हैं।
