भूमध्य सागर में 500 शरणार्थियों से भरी नाव लापता
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The west
हाल ही में भूमध्य सागर में 500 शरणार्थियों से भरी एक नाव लापता हो गई है। इस नाव में एक नवजात और एक गर्भवती महिला भी मौजूद है। अलार्म फोन संस्था के मुताबिक शरणार्थियों से उनकी नाव का आखिरी बार संपर्क बुधवार सुबह हुआ था। तब नाव लिबिया के बेंगाजी पोर्ट से 320 और इटली से 400 किलोमीटर दूर थी। उसका इंजन ठीक से काम नहीं कर पा रहा था।
