1 अक्टूबर से BS-6 फोरव्हीलर के लिए जारी होगी नई पहचान, बनाए नए नियम
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने BS-6 फोरव्हीलर वाहनों के लिए विशेष पहचान को अनिवार्य कर दिया है। इसके मुताबिक BS-6 फोरव्हीलर की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स या नंबर प्लेट के ऊपर एक हरी पट्टी लगाई जाएगी। इससे इन वाहनों की आसानी से पहचान हो जाएगी। यह नया नियम पेट्रोल, CNG और डीजल तीनों प्रकार के फोरव्हीलर पर लागू होगा। साथ ही यह नया नियम 1 अक्टूबर 2020 से लागू होगा।