हत्या की कोशिश: यूक्रेन के राष्ट्रपति के सहयोगी की कार पर बरसाईं गईं गोलियां
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के प्रमुख सहयोगी को ले जा रही एक कार पर गोलियां चलाई गईं। राजधानी कीव के ठीक बाहर लेस्नीकी गांव के पास कार को 10 से अधिक गोलियां लगीं, जिससे चालक घायल हो गया। हालांकि चालक की तरफ से कार पर करीब 19 गोलियों के निशान देखने जाने की भी खबरें हैं। राष्ट्रपति के करीबी Serhiy Shefir को हमले में चोट नहीं आईं।
