x

कनाडाई अदालत ने दिया एयर इंडिया और आईएटीए की संपत्तियां जब्त करने का आदेश

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: The Week

कनाडा की एक अदालत ने क्यूबेक प्रांत में भारतीय एयरलाइंस एयर इंडिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की संपत्तियां जब्त करने का आदेश दिया। ताकि डेवास के पक्ष में रिकवरी की जा सके। इन आदेशों के बाद एएआई की करीब 50 करोड़ रुपये की संपत्तियां क्यूबेक में जब्त की गईं। ये मामला इसरो की एंट्रिक्स कॉरपोरेशन और देवास के बीच हुए एक सैटेलाइट सौदे से जुड़ा है, जिसे 2011 में निरस्त कर दिया गया था।