ट्रक को टो कर रही कार पलटी, बाल-बाल बचा कपल, अमेरिका से सामने आया वीडियो
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: oldup excise
यूएस के कोलाराडो से एक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया। जिसमें एक मिनी ट्रक पलटकर कार से टकराया। वीडियो में दिखा कि कार मिनी ट्रक को खींच रही है। लेकिन सड़क पर बने गढ्ढे में जाकर गाड़ी का संतुलन बिगड़ता है और पीछे बंधा हुआ ट्रक पलट जाता है। दोनों गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा जाती हैं। गनीमत रही कि कार में बैठे कपल को कोई चोट तक नहीं आई।
