सीडीएस ने किया आईएनएस उत्क्रोश में अत्याधुनिक हैंगर का उद्घाटन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amarujala
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने हाल ही में अंडमान और निकोबार कमांड में आईएनएस उत्क्रोश में अत्याधुनिक हैंगर और डिस्पर्सल का उद्घाटन किया। ये ट्विन हैंगर 6,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। वहीं, यह ड्रोनियर और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों के साथ P8I विमानों के संयोजन को समायोजित करने में सक्षम है। ड्रोनियर की यह सुविधा भारतीय सशस्त्र बलों की रणनीतिक पहुंच को बढ़ाने में मदद करेगी।