कूनो में चीतों ओबान, फ्रेंडी और एल्टन की गर्दन में घाव, कीड़े मिले
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: firstpost
मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रह रहे तीन चीतों ओबान, फ्रेंडी और एल्टन की गर्दन में कीड़े पाए जाने की बात सामने आई है। चीतों को लगाई गई कॉलर आई से घाव होने की आशंका व्यक्त की गई है। कूनो नेशनल पार्क के तीन चीतों में संक्रमण पाया गया है। चीते ओबान का कॉलर आईडी हटाने पर एक गहरा घाव मिला है, जिसमें कीड़े लगे हुए हैं।