चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी घाटी में बनाई 67.22 किलोमीटर लंबी सड़क
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: ndtv
चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी घाटी में 67.22 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई। ये चीन के नदी पर बनाए जाने वाले विशाल बांध की योजना का अहम हिस्सा है। 6,009 किलोमीटर गहरी घाटी में बनाया गया ये हाइवे 2,114 मीटर लंबी सुरंग से गुजरता है। ये हाइवे दुनिया की सबसे गहरे दर्रे यारलुंग जांग्बो ग्रैंड दर्रे से गुजरता है और संभवत: अरुणाचल प्रदेश के बिशिंग गांव की सीमा के पास बाइबंग काउंटी में जाकर खत्म होता है।
