ये है दुनिया का सबसे महंगा क्रिसमस ट्री, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
अगर आप इस बार क्रिसमस मनाने स्पेन जा रहे हैं तो वहां स्थित केम्पिंस्की होटल बहिया में जाना ना भूलें, क्योंकि इस होटल में आपको दुनिया का सबसे महंगा क्रिसमस ट्री देखने को मिलेगा, जिसकी कीमत 1,07,33,77,500 रूपये (USD 15 मिलियन) है. दरअसल इस क्रिसमस ट्री को हीरे, डिजायनर आभूषण और कीमती पत्थरों से सजाया गया है. इसके अलावा वैन क्लीफ और आर्पेल्स, चैनल, इत्र की बोतलें, शुतुरमुर्ग के अंडे भी इस्तेमाल किए गए हैं.
