अमृतसर में निहंगों का चर्च पर हमला, बाइबिल से बेअदबी और गाड़ियां तोड़ने का आरोप
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Orbc family
अमृतसर के गांव राजेवाल में कुछ निहंगों ने चर्च पर हमला किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। लोगों के मुताबिक, दोपहर के समय जब चर्च में पूजा चल रही थी। तब कुछ निहंग आए और चर्च पर हमला करके बाइबिल की बेअदबी की और गाड़ियों को भी तोड़ा गया। क्रिश्चियन अनुयायियों ने निहंगों के खिलाफ धारा 295ए और धारा 307 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की।