हिमाचल में 2 जगह बादल फटे, 3 लोगों की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Tribune India
हिमाचल में मंडी के कोटला, देओरी और पंडोह में बुधवार सुबह बादल फटने से खूब तबाही हुई। पंडोह में मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत और कुलाह स्कूल की बिल्डिंग नाले में बह गई। कटोला में भी कई घरों और गौशालाओं को नुकसान हुआ। शिमला के मशोबरा में लैंडस्लाइड के बाद मलबे में दबे पती-पत्नी की मौत हो गई। मलबे से दोनों के शव बरामद कर दिए।