मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सीएम की चेतावनी: हिंसा रोकें या परिणाम भुगतने तैयार रहें
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Orissa Post
मणिपुर में चल रही हिंसा के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राहत कैम्पों का दौरा किया। सोमवार को वे बिरहारी कॉलेज, खुंद्राकपम और हिंगांग में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हिंसा रोकें, वरना परिणाम भुगतने तैयार रहें। मैं हथियारों से लैस मैतेई लोगों से भी अपील करता हूं कि वे किसी पर हमला न करें और शांति बनाए रखें ताकि हम राज्य में सामान्य स्थिति बहाल कर सकें।'
