कोयंबटूर ब्लास्ट: आतंकी मुबीन के घर से मिले 109 आर्टिकल, जिहाद की बातें लिखी थीं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट में एनआईए ने अपनी एफआईआर में लिखा है कि ब्लास्ट में मारे गए जेमिशा मुबीन के घर की तलाशी में पोटैशियम नाइट्रेट ब्लैक पाउडर नाइट्रोग्लिसरीन, पेंटाएरिथ्रिटोल टेट्रानाइट्रेट पाउडर, एल्युमिनियम पाउडर, सल्फर पाउडर और स्टरिल सर्जिकल नोटबुक के साथ 109 आर्टिकल भी मिले हैं। जिसमें जिहाद के बारे में लिखा है। अब तक 6 आरोपी पकड़े गए हैं जो दक्षिण भारत में ब्लास्ट करने की फिराक में थे।