ईरान से लौटा 53 भारतीयों का चौथा बेच, जैसलमेर आर्मी वेलनेस सेंटर में रहेंगे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ईरान में कोरोना के चलते 724 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। इस बीच आज ईरान से लौटे 53 भारतीयों का दल जैसलमेर में एक आर्मी वेलनेस सेंटर में पहुंचा। इससे पहले एयरपोर्ट पर ही उनकी स्क्रीनिंग हुई। इन्हें 14 दिन तक आइसोलेट करके निगरानी में रखा जाएगा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चौथे बेच के लौटने की जानकारी दी। रविवार को 236 भारतीयों को ईरान से लाया गया था।
