Coronavirus: बेंगलुरू में SAI का दक्षिणी केंद्र बंद, किसी भी देश के लिए वीजा रद्द
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Coronavirus के खतरे के बीच सरकार ने किसी भी देश के लिए राजनयिक, रोजगार को छोड़कर टूरिस्ट समेत सभी तरह के वीजा 15 अप्रैल तक के लिए रद्द किए। आदेश 13 मार्च मध्यरात्रि से लागू होगा। देश में वीजा मुक्त प्रवेश की सुविधा वाले भारतीय मूल के लोगों को भी वीजा चाहिए होगा। इसके अलावा SAI ने शहर में 2 दिन में Coronavirus के 4 मामले सामने आने पर एहतियातन दक्षिणी केंद्र को बंद किया।
