Coronavirus: बंद हुई फिल्म-टीवी शो की शूटिंग, IMPPA ने लिया फैसला
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए IMPPA ने बैठक कर 19-31 मार्च तक सभी शूट्स को रोकने का फैसला किया। इसमें FWICE, IFTPC, WIFPA, IMPPA और गिल्ड के सदस्य शामिल हुए। वहीं चंडीगढ़ में चल रही फिल्म जर्सी की शूटिंग रोक दी गई है। उधर नानी की फिल्म 'V' की रिलीज डेट भी अप्रैल तक टाल दी गई। एक्ट्रेस उत्तरा उन्नी ने भी अपनी शादी की डेट आगे बढ़ा दी।