x

दिल्ली में बनेगा देश का पहला ई-वेस्ट इको पार्क, 12 जोन में कलेक्शन सेंटर होंगे स्थापित

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Dainik Bhaskar

दिल्ली में देश का सबसे पहला ई-वेस्ट इको पार्क का निर्माण होगा। 20 एकड़ के क्षेत्र में ये ई-वेस्ट इको पार्क बनेगा। जहां बिजली के उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, कंप्यूटर और सहायक उपकरण और मोबाइल फोन से निकलने वाले ई-कचरे का निपटारा होगा। ई-वेस्ट इको पार्क में रोज दो लाख टन ई-कचरे का निपटारा हो सकेगा। ई-वेस्ट को चैनलाइज करने के लिए 12 जोन में कलेक्शन सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे।