समुद्र तट पर कपल को मिला 'एलियन का हाथ', मानव शरीर से अलग है उंगलियों की बनावट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: youtube
Leticia Gomes Santiago और Devanir Souza जब एक समुद्र तट पर टहल रहे थे तो उन्हें एक "कंकाल हाथ" मिला जिसमें लम्बी हड्डी वाली उंगलियां थीं जो मानव शरीर के अंग की तरह नहीं लगती थीं। दोनों ने एक वायरल वीडियो में वह हाथ दिखाया। विशेषज्ञों का कहना है कि यह हाथ एक जलीय स्तनपायी का है। दूसरी तरफ, नेटजिन्स इस हाथ के बारे में अलग-अलग राय दे रहे हैं।
