अमशीपोरा फर्जी मुठभेड़ मामले में सैन्य अफसर के खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्यवाही शुरू
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
शोपियां के अमशीपोरा में 18 जुलाई 2020 को फर्जी मुठभेड़ हुई थी। जिसमें तीन युवक मारे गए। जांच में कैप्टन भूपेंद्र सिंह के खिलाफ सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम 1958 के तहत मिलीं विशेष शक्तियों का दुरुपयोग करने का मामला बना है। अब उनके कोर्ट मार्शल की कार्यवाही शुरू हुई। राजोरी जिले के तीन युवकों इम्तियाज अहमद, अबरार अहमद और मोहम्मद इबरार को आतंकी बताकर मुठभेड़ में मार गिराया गया था।
