मॉरीशस में भारतीय नागरिक को सुनाई गई 26 साल की सजा घटाने से कोर्ट का इनकार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
उच्चतम न्यायालय ने 152.8 ग्राम हेरोइन रखने को लेकर भारतीय नागरिक को मॉरीशस के शीर्ष न्यायालय द्वारा सुनाई 26 साल की कैद की सजा घटाने से इनकार किया। कैदी स्वदेश वापसी अधनियम, 2003 और मॉरीशस के साथ द्विपक्षीय संधि के तहत बाद में भारत भेजे शेख इश्तियाक अहमद ने 1994 के स्वापक औषधि और मन-प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत कैद की सजा घटाकर 10 साल करने का अनुरोध किया था।
