22 किलोमीटर पैदल चलकर काम पर जाती थी महिला, ग्राहकों ने गिफ्ट की कार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
अमेरिका के टेक्सास में एक वेटर एड्रिना एडवर्ड्स कार खरीदने को पैसे बचाती थी। जिसके लिए वो घर से रेस्टोरेंट और रेस्टोरेंट से घर तक 22 किलोमीटर पैदल चलती। इसमें उसे 5 घंटे लगते थे। थैंक्स गिविंग डे पर रेस्टोरेंट में आए एक कपल को ये बात मालूम हुई तो उन्होंने गिफ्ट में वेटर को कार दी। कपल ने वेटर से कहा- जब कभी वो इसकी कीमत अदा करना चाहें तो दूसरों की मदद करें।
