कश्मीर में बिजली निगम के डाटाबेस सर्वर पर साइबर हमला, चीन पर शक
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
कश्मीर में SPDCL के डाटाबेस सर्वर पर साइबर हमला हुआ। इस हमले में बिजली निगम के डाटाबेस के 56 में से चार सर्वर लॉक हो गए। यह हमला विदेश हैकर्स द्वारा बताया जा रहा है और चीन पर शक जताया जा रहा है। हालांकि साइबर पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। वहीं इस साइबर हमले को आइटी इंजीनियरों ने समय रहते सर्वर बंद कर नाकाम बना दिया।