साइरस मिस्त्री की कार चलाने वाली अनायता पंडोले अस्पताल से डिस्चार्ज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Indian Express
सड़क हादसे में घायल हुईं अनहिता पंडोले हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं। हादसे में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले का निधन हो गया था। कार चला रहीं अनहिता और उनके पति दरीयस पंडोले बुरी तरह घायल हो गए थे। पुलिस का दावा था कि अनहिता लापरवाही से कार चला रही थीं। उन्होंने सीट बेल्ट गलत तरीके से लगाई थी, इसीलिए उन्हें ज्यादा चोटें आईं।
