चेक गणराज्य की लोक गायिका की कोरोना से मौत, टीकाकरण विरोधी अभियान में रहीं शामिल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
57 वर्षीय चेक गणराज्य की लोक गायिका हाना होरका की कोरोना संक्रमण के चलते निधन हुआ। जानकारी उनके बेटे रेक ने दी। असोनेंस बैंड की गायिका ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी। रेक ने बताया कि वह और उनके पिता संक्रमित थे और हमें मां को एक सप्ताह के लिए अलग करना चाहिए था लेकिन वह पूरे समय साथ थी। यही कारण था कि कोरोना से उनकी मौत हो गई।