मुंबई में डी गैंग फिर सक्रिय, दाऊद और आईएसआई ने आतंक का नया मॉड्यूल बनाया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: global village space
एनआईए को मुंबई में ड्रग्स और अवैध प्रॉपर्टी के जरिए टेरर फंडिंग के सबूत मिले। इसके पीछे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सिंडिकेट काम कर रहा है। आईएसआई की मदद से आतंक का नया मॉड्यूल तैयार किया गया है। दाऊद गैंग के लोग पाकिस्तान के सपोर्ट वाले आतंकी संगठनों तक फंड पहुंचा रहे हैं। जिसके कारण मुंबई और आसपास के इलाकों में फिरौती, सट्टेबाजी, बिल्डरों का ड्रग्स का कारोबार बढ़ा।
