Day of the Dead: Mexico की सड़कों पर दिखे विशाल कंकाल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Mexico में हर साल 2 दिन तक Day of the Dead त्योहार मनाया जाता है, जिसमें Mexicans अपने पूर्वजों को याद करते हैं। ऐसी मान्यता है कि पूर्वजों की आत्माएं एक दिन के लिए अपने परिवार के साथ रहने आती हैं। 2,000 साल से मन रहे त्योहार में लोग कंकाल जैसी पोशाकें पहनकर 'कैटरीना' परेड में शामिल होते हैं। हालिया Mexico City के Tlahuac की सड़कों पर विशाल कंकाल दिखे।
