डेडपूल के सबसे पहले कॉमिक कवर आर्टवर्क की होगी नीलामी, सारे रिकॉर्ड टूटने की संभावना
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
कॉमिक में डेडपूल की पहली उपस्थिति को प्रदर्शित करने वाला कवर आर्टवर्क इस सप्ताह न्यूयॉर्क की हेरिटेज नीलामी घर द्वारा बेचा जा रहा है। नीलामी घर का कहना है कि यह आर्टवर्क 75 लाख डॉलर (करीब 63 करोड़ रुपये) में बिक सकता है। अगर आर्टवर्क इस कीमत पर बिकता है तो यह अब तक बेचा गया सबसे मूल्यवान कॉमिक बुक आर्टवर्क बन जाएगा। यह आर्टवर्क 23 साल की उम्र में कलाकार रॉब लिफेल्ड ने पेंसिल से बनाया था।